Posts

सपने सच होने से पहले

सपने सच होने से पहले, सपने देखने पड़ते हैं। हमारे देश के महान वैज्ञानिक, मिसाइल मैन, राष्ट्रपति और भारत रत्न, के वाणी का ये अंश सचमुच अर्थपूर्ण और व्यवहारिक है. हमें किसी भी सपने को सच साबित करने से पहले हमें सपने तो देखने ही पड़ेंगे कि हमें क्या चाहिए. हमें जो चाहिए हम वो सब कुछ पा सकते हैं बस उनको पाने की ईच्छा दृढ़ होनी चाहिए. जब इस तरह की इच्छा होगी तो सपने में आयेंगे ही, और फिर उन्हें सच करने के लिए हमें आगे बढ़ना चाहिए. धन्यवाद! आपको यह विचार पढ़ने के लिए.